logo

सीतापुर में नवरात्रि की धूम, तीनों पंडालों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

सीतापुर में नवरात्रि की धूम, तीनों पंडालों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

सीतापुर, सरगुजा।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर सीतापुर नगर पूरी तरह भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया है। जय स्तंभ चौक, गायत्री मंदिर के पास और स्टेडियम ग्राउंड में दुर्गा माता की भव्य स्थापना की गई है। तीनों स्थानों पर विशाल एवं आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जिनकी सजावट देखने योग्य है।

हर शाम माता की आरती, भजन और कीर्तन में हजारों श्रद्धालु शामिल होकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। पंडालों में पहुंचते ही वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है और लोग स्वार्थ, मोह, लोभ जैसी बुराइयों को भूलकर ईश्वर में ध्यानमग्न हो जाते हैं।

इस मौके पर श्रद्धालु माता दुर्गा के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद ले रहे हैं और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण यह वातावरण सनातन परंपरा की अद्भुत छटा बिखेर रहा है।

सीतापुर में चल रहा यह नवरात्र उत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश दे रहा है।

सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट

49
443 views