logo

विद्यालयों में किशोरियों को स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु HPV का टीकाकारण से प्रतिरक्षित किया गया

आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ के तत्वाधान में "ससक्त नारी,स्वस्थ परिवार" कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रखंड के चार विद्यालयों में अभियान के तहत HPV(ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।
HPV वैक्सिनेशन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रखंड में अवस्थित सभी विद्यालयों में जहां 9 वर्ष से 14 वर्ष तक कि बालिकाओं को HPV टीकाकरण से प्रतिरक्षित करना है ताकि बालिकाओं में गर्भाशय का केंसर होने का खतरा नहीं हो सके,तथा यह बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूर है।
आज प्रखंड में अवस्थित एस. एस. हाई स्कूल,चोन्दी,मदद विद्यालय नवादा,मध्य विद्यालय मुबारखपुर,मध्य विद्यालय धनावाँ में ससक्त नारी,स्वास्थ्य परिवार कार्यक्रम के तहत HPV टीकाकरण का कैम्प आयोजित कर दो सौ से अधिक बालिकाओं को HPV वैक्सीन का टीका लगाकर गर्भाशय के कैंसर से प्रतिरक्षित किया गया।
विभिन्न विद्यालयों में आयोजित HPV टीकाकरण कैम्प का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण मनीष सेन,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,नवकुंज कुमार प्रखंड समन्यवयक पी.सी.आई. के द्वारा किया गया,जिस क्रम में उत्क्रमित मदद विद्यालय,धनाव,बाढ़ के प्रधानाचार्या रेखा कुमारी के द्वारा विधालयों के बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर HPV का टीकाकरण करवाया गया।जिसमें ANM पूनम कुमारी,गिरिजा कुमारी के द्वारा टीकाकरण का कार्य किया गया एवं शुभम कुमार(शिक्षक), एवं नाज फ़ातिमा(शिक्षिका) के द्वारा सहयोग किया गया।

5
334 views