आगरा में मयूरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन 3 अक्टूबर 2025 को होने जा रहा हैं
आगरा में एक बार फिर डांडिया उत्सव 3 अक्टूबर 2025 को बसंत गार्डन, हलवाई की बगीची, मदिया कटरा रोड पे होने जा रहा है.
इसमें प्रवेश शुल्क 100 ₹ मात्र है
सभी फॉर्म बिलकुल फ्री है 🎊👏💃🏻🕺🎁
जिसमें आकर्षण पुरस्कार हैं बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, बेस्ट फेमिली, बेस्ट ड्रेस, के पुरस्कार दिए जायेंगे इसमें एकल नृत्य प्रतियोगिता है, इस प्रोग्राम को मयूरा वेलफेयर सोसायटी करा रही है ऑर्गेनाइजर है पुरुषोत्तम मयूरा, बबिता मयूरा, रुपेश सोनी है
सम्पर्क करें.
7906034961, 9837210900, 9870716398
🤩🎉👏💃🏻🕺🎊