logo

नशे से दूरी फार्मासिस्ट है जरूरी जहाँ दवा वहाँ फार्मासिस्ट



आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर MPPA इंदौर द्वारा फार्मासिस्ट डे का आयोजन किया गया, जिसका थीम था नशे से दूरी फार्मासिस्ट है जरूरी।
यह आयोजन श्री अशोक पटौदी, श्री दयाराम खंडेलवाल जी एवं अभिषेक शुक्ला जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष सोलंकी जी द्वारा की गई,
इस आयोजन में फार्मासिस्टों द्वारा फार्मासिस्टों द्वारा, स्वास्थ्य और समाज के लिए विशेष कार्य करने के लिए Listapp के निर्माता श्री अनील कोठारी जी तथा शॉनील कोठारी जी, रक्त मित्र लोकेश पटेल को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।।।इसमें नव नियुक्त इंदौर जिला अध्यक्ष श्री दीप मंदवानी जी द्वारा फार्मासिस्ट दवा व्यापार में GST 2.0 पर केमिस्टों को होने वाले नुकसान फायदे तथा निकट भविष्य में बिलिंग से संबंधित सावधानियों को साधारण भाषा में समझाया, श्री आदित्य मेहता जी द्वारा संगठन की महत्ता तथा इसकी आवयश्कता पर व्याख्यान दिया इसके पश्चात संभागाध्यक्ष गिरिराज सिंह झाला द्वारा व्यापार करने के नियमों का सरलीकरण कर फार्मासिस्ट के महत्व और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई,
इस आयोजन में इंदौर के समस्त क्षेत्रों के फार्मासिस्ट सम्मिलित हुए, मुख्य रूप से देवेंद्र बिरला, लोकेश व्यास, दिग्पाल सिंह झाला , रवि काग , संजय वर्मा, सौरभ जैन , आशीष राजपूत , रजनीश शुक्ला , नूर खान डॉ जगदीश पटेल, डॉ नाजिम हुसैन,श्री दीपेंद्र रावत और डाबर बढ़वाए जी को भी उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है दोनों हमारे अभिन्न सदस्य, होते हुए समाज के जनकल्याण कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं । आदि सैकड़ों फार्मासिस्ट सम्मिलित हुए,कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों तथा समस्त फार्मासिस्टों का आभार श्री अनील बच्चन जी द्वारा माना गया ।।

13
1494 views