logo

UP bharich Date 26 /09/2025



यह खबर बहाराइच से है।



बहाराइच शहर के घसियारीपुरा मोहल्ले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

यहाँ दो घरों की दीवारों पर अज्ञात लोगों ने चोरी की लिखित नोटिस चिपका दिया।

नोटिस में साफ तौर पर लिखा था कि 26 सितंबर की रात 2:30 बजे चोरी की जाएगी।

इस घटना से पूरे इलाके में संसनी और दहशत फैल गई।

मोहल्लेवासियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है या फिर पुलिस को खुली चुनौती।

मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस और मोहल्ले के लोग सतर्क हो गए हैं।


👉 यह घटना बहाराइच कोतवाली देहात क्षेत्र के घसियारीपुरा मोहल्ले की है।



20
1714 views