किशोरी के अपहरणकर्ताओं को नही पकड़ पा रही पुलिस, पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप
कौशाम्बी से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली खबर सामने आई है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन का अपहरण हुआ, लेकिन पुलिस ने पहले तो शिकायत सुनी ही नहीं और अब मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी और विवेचक की जाति एक होने के कारण सुनवाई नहीं हो रही है।
VO-- मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आरोप है कि लेहदरी गाँव का रहने वाला नरेंद्र सिंह उसकी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। थाने में शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। करीब 21 दिन बाद एसपी के दखल पर केस तो दर्ज हुआ, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी लगातार सुलह का दबाव बना रहा है और मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी और विवेचक एक ही जातीय समुदाय से हैं, इसी वजह से निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही। फिलहाल पीड़ित परिवार को न्याय का इंतजार है।
BYTE-- पीड़ित