logo

#बहरोड़ क्षेत्र के गांव #महाराजावास निवासी और आरएसी जवान महेंद्र सिंह यादव का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया।

#बहरोड़ क्षेत्र के गांव #महाराजावास निवासी और आरएसी जवान महेंद्र सिंह यादव का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। गुरुवार सुबह जयपुर के पीकेएस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया और आरएसी बटालियन ने सलामी दी।
महेंद्र सिंह वर्ष 1996 में कांस्टेबल भर्ती हुए थे और वर्तमान में जयपुर की 4th बटालियन चैनपुरा में तैनात थे। 19 सितंबर को पीटी के समय बेहोश मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

55
1852 views