logo

देवगांव पंचायत भवन में रोजगार शिविर का किया गया आयोजन

लापुंग प्रखंड के देवगांव पंचायत भवन में कल्याण गुरुकुल के द्वारा एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के कई गांव के युवक अपना - अपना आधार लेकर आए और आवेदन दिया। शिविर में कई ट्रेड जैसे मोबाइल रिपेयरिंग , राजमिस्त्री , कंस्ट्रक्शन , ड्राइवर , इलेक्ट्रिशन आदि ट्रेड पर युवकों ने आवेदन दिया। जिसमें प्रशिक्षण उपरांत योग्यता अनुसार देश - विदेश में रोजगार मिलने की बात कही गई। देवगांव पंचायत के मुखिया दुर्गा उरांव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि वर्षों से कल्याण गुरुकुल युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने का काम किया है। कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षण पाकर सैकड़ो युवक युवतियां देश - विदेश में रोजगार पाकर अपना भविष्य सवार रहे हैं। मौके पर ब्लॉक मोबलाइजर उत्तपाल कुमार वर्मा , लापुंग गुरुकुल साथी शिवशंकर महतो के साथ कई लोग मौजूद थें।

30
1680 views