
सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या शशासी महाविद्यालय में गुरुवार 25 सितंबर 2025 को हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर
उपमुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री, श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल महापौर श्रीमती मालती राय एवं विधायक श्री भगवान दास सबनानी की उपस्थिति में किया उद्घाटन
#स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश के धार जिले के भैसोला ग्राम से किया गया यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा ।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत 25 सितंबर 2025 को सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया शिविर का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री
Narendra Shivaji Patel महापौर श्रीमती MALTI RAI एवं विधायक Bhagwandas Sabnani
की उपस्थिति में किया गया!
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अभियान के शुभारंभ के लिए मध्य प्रदेश को चुना साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ देश से होने पर प्रसन्नता व्यक्त की उपमुख्यमंत्री जी द्वारा मंच के माध्यम से पूरे प्रदेश में चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में प्रदेश की समस्त महिलाओं , किशोरियों व बालिकाओं को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केदो में लगाए गए शिविरों का लाभ उठाने का आग्रह किया!
स्वास्थ्य राज्य मंत्री जी ने कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा की नारी परिवार की धूरी होती है और नारी ही परिवार को सशक्त बना सकती है मंच के माध्यम से राज्य मंत्री द्वारा वहां उपस्थित समस्त विद्यार्थियों, शिक्षिकाओं से स्वास्थ्य परीक्षण में भाग लेने का आग्रह किया।
डॉ सलोनी सिडाना मिशन संचालक द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई तथा अभियान की प्रगति के बारे में बताया गया!
शिविर में छात्राओं तथा शिक्षिकाओं का आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ आईडी (आभा) बनाए गए साथ ही स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श (उच्च रक्तचाप मधुमेह कैंसर सिकल सेल स्क्रीनिंग किशोरियों में पोषण एनीमिया जागरूकता छय रोग जांच) तथा जागरूकता गतिविधियों के तहत खुले में पूछो (विद्यार्थियों का विशेषज्ञों से संवाद ) स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य संबंधी खेल जुंबा सत्र (थोड़ी सेहत थोड़ी मस्ती) भी आयोजित किए गए शिविर स्थल पर सुरक्षित रक्त रक्तदान की सुविधा भी उपलब्ध थी जिसमें डॉक्टर सलोनी सिडाना मिशन संचालक, श्री मनोज कुमार सरियाम अपर मिशन संचालक, डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी वरिष्ठ संयुक्त संचालक एवं अन्य स्टाफ द्वारा 26 यूनिट रक्तदान किया गया
इस अवसर पर डॉक्टर अमित सिंह ,डॉक्टर मीनाक्षी टंडन, डॉक्टर प्रिया भावे चितावर, डॉक्टर समीक्षा साहू डॉ रचना दुबे, डॉ शबाना सुल्तान ,डॉ अरुण कुमार, डॉ कविता सिंह, डॉ आफरीन आलम द्वारा बालिकाओं के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया !
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव आचार्य तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया!
कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल सम्वाददाता