logo

नगरपालिका अध्यक्ष अखलेश मेडतवाल ने कहा कि इस योजना को साकार करने में कई कठिनाइयाँ आईं, लेकिन आज यह गर्व का क्षण है

चेचट क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित ताकली बांध मध्यम सिंचाई परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री मदन जी दिलावर भी मौजूद रहे।
नगरपालिका अध्यक्ष अखलेश मेडतवाल ने कहा कि इस योजना को साकार करने में कई कठिनाइयाँ आईं, लेकिन आज यह गर्व का क्षण है कि देश के प्रधानमंत्री स्वयं इसका उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने योजना को आगे बढ़ाने में सहयोग के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ओर कैबिनेट मंत्री श्रीमदन दिलावर का विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों की खेती समृद्ध होगी और रामगंजमंडी विधानसभा का आर्थिक व सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला प्रमुख कृष्णगोपाल अहीर, जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष कौशल बाफना मण्डल अध्यक्ष हंसराज रायका और मण्डल प्रतिनिधि गौरीशंकर महात्मा ने भी इस योजना के महत्व पर अपने विचार रखते हुए ताकली बांध परियोजना से क्षेत्र की हजारों बीघा भूमि सिंचित होगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ क्षेत्र की संपन्नता का नया द्वार खुलेगा।
इस अवसर पर प्रधान कलावती मेघवाल उप प्रधान स्वाति मीणा, पूर्व उप प्रधान भागवत सिंह फाणदा, शम्भूसिंह शक्तावत, जिला परिषद सदस्य धीरपसिंह सिसोदिया, मण्डल अध्यक्ष शैलेश काला, नरेन्द्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष रामरतन शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान सिंह धाकड़ किसान संघ नेता भेरूलाल अहीर, पप्पू मराठा, पार्षद शिवराज मीणा, वीरेन्द्र सिंह शक्तावत, सरपंच बन्टी सेन, अंकुर डांगी महिला नेता निहारिका चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता और तकली बांध संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी ने किया

9
368 views