logo

जयदीप सिंह पवार जिम्मी बना की बड़ी चुनरी कलश यात्रा 28 को

बदनावर धार - राजू गजभिये (सीताराम)

जयदीप सिंह पवार जिम्मी बना की बड़ी चुनरी कलश यात्रा 28 को

बदनावर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजक आप और हम निवेदक जयदीप सिंह पंवार जिम्मी बना के नेतृत्व में 28 सितंबर रविवार को बड़ी चुनरी कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्राचीन धार्मिक स्थल मां एकवीरा को 551 फीट लंबी चुनरी मां को अर्पित की जाएगी। यात्रा की शुरुआत बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर से होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पेटलावद रोड से,भुवानी खेड़ा रोड स्थित एकवीरा माता मंदिर पहुंचेगी। चुनरी कलश यात्रा में ऊंट ,डीजे, ढोल, बैंड बाजे,आदिवासी लोक नृत्य, भजन गायक अर्जुन आर मेडा आदि कई कलाकार यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में गरबा मंडलों की प्रस्तुति भी होगी जो रास्ते भर गरबे की प्रस्तुति देगी। यात्रा के लिए आप और हम के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई है सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ ही गांव गांव में स्नेह निमंत्रण भी दिया जा रहा है। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति के शामिल होने की जानकारी मिली है। 551 फीट लंबी चुनरी मां को अर्पित करने के बाद में सभी मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं का मां एकवीरा प्रांगण में फरियाली भोजन प्रसादी का आयोजन भी भी रखा गया है। आयोजन का यह चौथा वर्ष है


यात्रा का दिया निमंत्रण

मेखालेश्वर धाम श्री नवखंड मालवा तपोभूमि बाबा रामदेव मंदिर पर कार्यकर्ताओं ने संत खटपटी नाथ को भी निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। यहां पर साल की पहली बीज पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें छोटा नागदा की जनक गुरु की टीम द्वारा देर रात्रि तक भजनों की प्रस्तुति दी गई। बाद में कार्यकर्ता बखतगढ़ पहुंचे यहां पर भी कार्यकर्ताओं ने आयोजित नवरात्रि उत्सव मां चामुंडा मित्र मंडल बखतगढ़ को निमंत्रण देकर बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की यात्रा की संपूर्ण तैयारी पूर्ण हो चुकी है।


जिम्मी बना होगा स्वागत

यात्रा की शुरुआत बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर से होगी यात्रा बस स्टेशन होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी।कई धार्मिक संस्थाओं द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर चौराहे चौराहे पर स्वागत मंच लगाकर आप और हम के कार्यकर्ताओं के साथ ही चुनरी कलश यात्रा के निवेदक जयदीप सिंह पवार जिम्मी बना का भी स्वागत साफा बांधकर, केसरिया दुपट्टा व हार फूलों से होगा।

0
0 views