logo

ग्राम पंचायत खितौली के आंगनबाड़ी केंद्र बंगला टोला में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया

महिला एवं बाल विकास परियोजना बडवारा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खितौली के आंगनबाड़ी केंद्र बंगला टोला में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, आंगनबाड़ी केंद्र में रंगोली से सजावट कर और पोषणयुक्त तत्वों से पोषण मटका तैयार किया गया।और वहां पर उपस्थित छोटी बच्चियों को तिलक वंदन किया गया,जहां आंगनबाड़ी केंद्र में सुपरवाइजर श्रीमती रोशनी गुप्ता द्वारा पोषण से संबंधित जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित पोषक तत्व खाने चाहिए। इससे बच्चा स्वस्थ और रोगों से दूर रहेगा, केंद्र में पोषक तत्वों को रखकर सभी उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को उनके बारे में जानकारी दी गई, कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी पोषण से संबंधित जानकारी दी और कहा कि पोषण आहार लेने से हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीतारानी ने सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए हाथ धुलाई के बारे में जानकारी दी, कार्यक्रम पश्चात् एक पेड़ मां के नाम पर एक पौधा रोपण किया गया,कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता गुप्ता ,सीता रानी सिंह, सुषमा सिंह,सुमन चौधरी,आशा कार्यकर्ता मिथलेश सोनी, सहायिका,पप्पू सिंह, रंजीत सिंह,एवं समस्त महिला एवं पुरूषों की उपस्थिति रही।

0
0 views