logo

Cdo ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण -फतेहपुर



– समय से पहले स्कूल बंद, सीडीओ ने पकड़ा
– दो अध्यापक भी मिले गायब, सीडीओ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश



फतेहपुर । बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। कई स्कूलों में शिक्षक जाते ही नहीं जबकि कई स्कूलों में मनमानी ढंग से काम चल रहा है। ऐसी ही लापरवाही की पोल उस समय खुल गई जब मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को विकास खंड हंसवा के कम्पोजिट विद्यालय भैरवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोपहर 1:45 बजे विद्यालय में एक भी बच्चा मौजूद नहीं मिला। सभी कक्षाओं में ताले लटक रहे थे, जबकि मौजूद अध्यापक घर जाने की तैयारी में थे। मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार, सहायक अध्यापक ओमलता, शिक्षामित्र नीलम देवी मौर्य और सहायक अध्यापक अमित कुमार श्रीवास्तव उपस्थित तो मिले, लेकिन स्कूल पहले ही बंद कर चुके थे। वहीं प्रधानाध्यापक अरुण कुमार द्विवेदी, सहायक अध्यापक छोटेलाल और सुमित सिंह सेंगर बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। फोन पर पूछने पर अनुपस्थित शिक्षकों ने “व्यक्तिगत कार्य” का बहाना बना दिया। सीडीओ ने जब उपस्थिति पंजिका देखी तो उसमें सभी शिक्षकों ने पहले से ही 2:10 से 2:15 बजे तक बाहर जाने का समय दर्ज कर रखा था, जबकि स्कूल 1:45 बजे ही बंद हो चुका था। घटना को गंभीर मानते हुए मौके पर ही खंड शिक्षा अधिकारी को बुलाकर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को साफ आदेश दिया गया है कि शिक्षण कार्य में किसी भी लापरवाही पर दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

#Fatehpur #Corruption #BreakingNews

0
0 views