logo

मिर्जापुर: बिरहा गायिका सरोज सरगम मां दुर्गा पर आपत्तिजनक गीत मामले में गिरफ्तार पति सहित सलाखों के पीछे, मास्टरमाइंड राजवीर यादव की तलाश तेज

मिर्जापुर, संवाददाता।
जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। चर्चित बिरहा गायिका सरोज सरगम को पुलिस ने उनके पति राम मिलन बिंद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा गीत अपलोड किया जिसमें मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द प्रयोग किए गए। यह वीडियो 19 सितंबर को डाला गया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और धार्मिक भावनाएं आहत होने के बाद मड़िहान थाने में मामला दर्ज हुआ।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सरोज सरगम और उनके पति ने करीब 15 बीघा वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में खाली कराया गया।

मास्टरमाइंड की तलाश

मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस की पूछताछ में गायिका ने बताया कि इस पूरे विवादित गीत के पीछे राजवीर सिंह यादव का हाथ है। आरोप है कि उसने पैसों का लालच देकर इस तरह का गाना गवाया और वीडियो बनवाया। पुलिस अब राजवीर की तलाश में जुटी है।

कानूनी धाराएँ

आरोपियों के खिलाफ धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना), 505(2), 509 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवादित वीडियो को यूट्यूब से हटवा दिया गया है। फिलहाल साइबर टीम डिजिटल सबूतों की फॉरेंसिक जांच कर रही है।

पुलिस का बयान

मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि “किसी भी व्यक्ति को समाज की धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
संपर्क क्रमांक: 86045 32647
पालघर (महाराष्ट्र)


39
3497 views