logo

यूपी में जुमे पर 'आई लव मोहम्मद' को लेकर अलर्ट: मस्जिदों के बाहर फोर्स-फ्लैगमार्च; ड्रोन से निगरानी, तौकीर रजा बोले-प्रदर्शन होकर रहेगा

आई लव मोहम्मद' के विवाद के बाद जुमे की नमाज पर यूपी की पुलिस अलर्ट मोड पर है। मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। इसके अलावा, पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। वाहनों की जांच भी कर रही हैं।

इधर, बरेली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। करीब 5 हजार पुलिसवाले तैनात हैं। बाहरी जिलों से फोर्स बुलाई गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मेरे ऐलान के मुताबिक, जुमे की नमाज मैं बरेली की नौमहला मस्जिद में पढूंगा। उसके बाद जैसा ऐलान किया गया है, वैसा ही होगा।

संभल में PAC और RRF ने फ्लैग मार्च किया। जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 1,000 से अधिक CCTV कैमरों से शहर में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कानपुर में शहर काजी अब्दुल कुद्दूस हादी विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की। कहा- अपने-अपने इलाके में निगाह रखें और बच्चों को जुलूस निकालने से रोकें।

तस्वीरें देखिए-

8
1104 views