logo

चोर समझकर युवक को पीटा मुकदमा दर्ज -लोहटी सरैया अयोध्या



*बैंजो बजाने वाला युवक दोस्त से मिलने आया था, ग्रामीणों ने बंधक बनाया*

रुदौली तहसील के लोहटी सरैया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। भौली गांव से आए एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि वह युवक बेंजो बजाने का काम करता है।
युवक अपने एक दोस्त से मिलने लोहटी सरैया गांव आया था। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर न केवल पकड़ लिया बल्कि जमकर पिटाई भी की। कुछ समय तक उसे बंधक भी बनाकर रखा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चोरी की अफवाहें इतनी फैली हुई हैं कि लोग बिना जांच-पड़ताल किए ही लोगों की पिटाई कर रहे हैं।
थाना प्रभारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी पिटाई करने की बजाय तुरंत पुलिस को सूचित करें।

0
99 views