देश की राजधानी दिल्ली में सीवेज मिला पानी पिला रहा जल बोर्ड, जांच में 191 सैंपल फेल
नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किए जा रहे पीने के पानी में सीवेज मिलने की पुष्टि हुई है। एमसीडी के पब्लिक हेल्थ विभाग ने अलग-अलग इलाकों से 1200 से ज्यादा सैंपल उठाकर जांच की, जिनमें 191 सैंपल फेल पाए गए। जांच में पता चला कि फेल हुए नमूनों में जल बोर्ड का पानी सीवेज के साथ मिला हुआ था। ऐसे पानी को पीने से कई जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।
एमसीडी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि पानी के फेल हुए सैंपल मिलने के बाद इसकी सूचना जल बोर्ड को दे दी गई है। अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 के बीच लोगों ने लगातार शिकायत की थी कि बाथरूम का नल खोलते ही पानी काला और तेज बदबू वाला आता है। लोग कहते हैं कि घर के अंदर सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और इस पानी को किसी भी घरेलू काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। स्थानीय निवासी सुभाष सेठिया ने बताया कि योजना विहार में लंबे समय से दूषित पानी सप्लाई हो रहा था। उन्होंने कई बार जल बोर्ड के एरिया इंजीनियर्स से शिकायत की, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।