शोक संदेश: नहीं रही क्रिएशन ग्रुप ऑफ़ इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ।
@ झालावाड़ 26 सितंबर, संगीत मंच परिवार संस्थान, झालावाड़ की प्रतिष्ठित सदस्य श्रीमती यशोदा शर्मा का 24 सितंबर 2025 को असामयिक देहावसान हो गया जिनका अंतिम संस्कार 25 सितंबर 2025 को रोटरी क्लब मुक्ति धाम में किया गया। वे क्रिएशन ग्रुप ऑफ इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर थीं तथा महिला संगठन एवं साहित्य संस्था से भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई थीं। श्रीमती यशोदा शर्मा ने महिलाओं के हित में उल्लेखनीय कार्य किया। संस्थान के सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों से वे जुड़ी रही।संगीत मंच परिवार संस्थान, अखिल भारतीय साहित्य सुधा मंच, तथा अन्य कई संस्थाओं से परिचित रहीं। संगीत मंच परिवार संस्थान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती शर्मा का समर्पण व परिश्रम, संस्थान एवं समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप रहेगा। उनके योगदान को सदा स्मरण किया जाएगा।
यह जानकारी संगीत मंच परिवार संस्थान के अध्यक्ष सिंगर असलम खान तथा कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ के द्वारा दी गई।