logo

खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल मैचों को आयोजन स्व. राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बॉदीकुई में किया

बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा।। खेल परिषद् राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के तत्त्वावधान में दिनांक 03.10.2025 से आयोजित होने वाली अंतर महाविद्यालय जूडो, कुश्ती, बॉक्सिग, वॉलीबाल एवं बॉस्केट बॉल पुरूष एवं महिला खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल मैचों को आयोजन स्व. राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बॉदीकुई में किया गया। खेल समिति के संयोजक डॉ. कमलेश कुमार सारसर ने बताया कि ट्रायल के पहले दिन फ्री स्टाइल पुरूष कुश्ती में 70 K.G. वर्ग में कालूराम गुर्जर, 65 K.G. वर्ग में सूरज बैरवा का चयन हुआ। वहीं ग्रीको रोमन पुरूष कुश्ती 70 K.G. वर्ग में धीरज कुमार मीना विजेता बने। फ्री स्टाइल महिला कुश्ती में 70 K.G. वर्ग में पूजा कुमारी गुर्जर, 58 फ्री स्टाइल पुरुष कुश्ती में 70 K.G. वर्ग में मनीषा बाई गुर्जर तथा 45 फ्री स्टाइल पुरूष कुश्ती में 70 K.G. वर्ग में रोशनी बैरवा का चयन हुआ। प्रतियोगिताओं के निणार्यक मण्डल मे शारीरिक शिक्षक सतीश यादव, यशपाल कसाना व शिवचरण रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बजरंग लाल सैनी विजेता प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य डॉ. विनोद कुमार बैरवा, डॉ. रामेश्वर प्रसाद मीना, डॉ. संजय कुमार, डॉ. पुष्पा मीना, श्री अजय जाखड़, श्री हरिकिशन मीना, श्री कृष्ण मुरारी मीना, डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, सुश्री ईशा डांगी, आशारानी, अंजु लता यादव इत्यादि संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

1
639 views