
दौसा में 'मेरा युवा भारत' ने मनाया अंत्योदय दिवस; रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त संग्रहित
दौसा, / सुमित कुमार बैरवा।। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के 'मेरा युवा भारत' (MY Bharat) के तत्वावधान में दौसा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती (अंत्योदय दिवस - 2025) के अवसर पर दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला युवा अधिकारी (माय भारत, दौसा) पूनम चौधरी के आदेशानुसार रश्मी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दौसा में युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जबकि युवा समाजसेवी लोकेश जी शर्मा और उनकी टीम के समन्वय से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह
रश्मी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य कैलाश चंद शर्मा जी ने किया। 'माय भारत' के स्वयंसेवक लखन सिंह गुर्जर ने युवाओं के बीच पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय और कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। युवाओं को जोड़ने के लिए क्विज, निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम:
• चित्रकला: प्रथम- सृष्टि कुशवाह, द्वितीय- करीना सामरिया, तृतीय- नीमा कुशवाह।
• निबंध: प्रथम- ईशा महावर, द्वितीय- शेजल शर्मा, तृतीय- चैलसी राजोरिया।
• क्विज: प्रथम- केशव ग्रुप (योगिता नरानिया, योगेन्द्र, अनूप गुर्जर), द्वितीय- रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप (रोहित मीणा, चंद्रा मौर्य, राशि सामरिया)।
सभी विजेताओं को स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चंद जी और राजेश कुमार वर्मा जी ने पुरस्कार वितरित किए। निर्णायक की भूमिका स्थानीय शिक्षकों ने निभाई।
सफल रक्तदान शिविर का आयोजन
इसी कड़ी में, 'मेरा युवा भारत' के तत्वावधान में युवा समाजसेवी लोकेश जी शर्मा और उनकी टीम के सहयोग से आर के जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस शिविर में स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कुल 23 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्रित किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह प्रयास युवाओं को राष्ट्र निर्माण और सामाजिक कार्यों से जोड़ने की 'मेरा युवा भारत' की पहल का एक हिस्सा है। रक्तदाताओं को माय भारत की टीशर्ट स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की गई। जिला चिकित्सालय के अधिकारियों और ब्लड बैंक स्टाफ ने भी लोकेश शर्मा एवं माय भारत दौसा टीम के इस सराहनीय कदम की सराहना की।