सनशाइन क्लब के द्वारा विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया
झांसी-सनशाइन क्लब के कार्यवाहक
अध्यक्ष अमित जैन जी की अध्यक्षता में पंचकुइयां स्थित पानी वाले धर्मशाले रास्ते पर विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
माता रानी पर प्रसाद अर्पण के पश्चात आम श्रद्धालुओं एवं आम जनता को पूडी-सब्जी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के संयोजक शशि - बलराम गुप्ता एवं मनीषा- मनीष अग्रवाल सपन मोटर द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक प्रसाद वितरण कार्यक्रम को संयोजित किया गया।अनुराधा गुप्ता, ममता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुरेखा जायसवाल कल्पना मित्तल, सुरक्षा गुप्ता, रश्मि लोहिया, साधना अग्रवाल, अलका गुप्ता, अशोक अग्रवाल पीएनबी, वैदेहीशरण सरावगी, श्याम मुरारी अग्रवाल, सी0ए0 रोहित जयसवाल, डॉक्टर एलसी अग्रवाल, विजय सेठ, विलास गुप्ता, अरविंद लोहिया, पवन गुप्ता, पंकज अग्रवाल के द्वारा
श्रद्धालुओं एवं आम जनता को प्रसाद वितरित किया गया। अंत में सचिव वीरेंद्र गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।