logo

टीम एम डी ओ के बैनर तले आखिरकार गर्दनीबाग में धरना हुआ खत्म, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव के कहने पर,

पटना 25 सितंबर2025
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने तमाम शिक्षकों से अनुरोध किया के मदरसा बोर्ड में 16 सितंबर को हमने आप तमाम लोगों के मांगों को रेजुलेशन लेकर शिक्षा विभाग को भेज दिया है और आप तमाम शिक्षकों के मसले हल होने हैं
आप तमाम शिक्षक धरना को खत्म करें और खुशी-खुशी घर लौट जाएं बस कुछ ही दिनों में इंशा अल्लाह ताला आप लोगों के मसले केबीनेट से पास हो जाएंगे
इस बीच हमने 1128 कोठी के अनुदानित मदरसों में 31/08 /2013 के पूर्व बाल हाफिज पद पर सहायक शिक्षक हाफिज शिक्षकों से हमने बात की तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा संकल्प संख्या 970 दिनांक 31/08 /2013 का हेवाला देते हुए बताया कि हम लोगों के साथ वहीं से नाइंसाफी हो रही है जबकि तमाम शिक्षकों को ट्रेन का स्केल दिया गया 9300 और 4200 ग्रेड पे हाफिज शिक्षकों को 4440 स्केल 1650 ग्रेड पे दिया गया था यह शिक्षक का स्केल नहीं है हम भी एक ट्रेन शिक्षक हैं
और नियमित जो हाफिज है उनसे हमने बात की तो उन्होंने बताया कि मदरसा बोर्ड से रेजुलेशन लेकर हाफिज शिक्षकों को मौलवी के समकक्ष वेतन देने का प्रस्ताव मंजूरी दे दी गई है अब सवाल यह उठता है की जो नियमित हाफिज शिक्षक है 31/08 /2013 के पूर्व बहाल उनका नियमित स्केल दिया जाए और जो नियोजित हैं उनको नियोजित मौलवी के बराबर स्केल दिया जाए हमने जब नियोजित और नियमित को सुना और समझा तो बात यह समझ में आई की हकीकत में अभी का जो स्केल है वह ट्रेन का एक ही स्केल है 35400 जो नियमित मौलवी को मिलता है पुराने हाफिज शिक्षक का यही स्केल होता है, हाफिज शिक्षकों ने कहा कि हमको यही स्केल देना होगा,हमारा हक बनता है और यह मिलना चाहिए , और नियोजन हफीज ने कहा कि हमारा जो हक बनता है जब मदरसा बोर्ड ने मौलवी के समकक्ष वेतन लिखा है रेजुलेशन पास किया है तो हमको नियोजन मौलवी के बराबर हमको भी स्केल मिलना चाहिए। यही इंसाफ है
हम तमाम हाफिज शिक्षकों के साथ सही इंसाफ कर ने का निवेदन अनुरोध करते हैं, हर दिल अजीज माननीय श्री नीतीश कुमार जी से, के हम हाफिज शिक्षकों के साथ इंसाफ करें

0
931 views