logo

पुलिस की खनन माफियाओं से सांठगांठ — खबर छापने पर पत्रकार को पीटा, हवालात में डाला, कोतवाल और सिपाहियों ने पत्रकार को पीटा, फर्जी केस ठोका

खनन की खबर छापने पर पत्रकार के साथ मारपीट, हवालात में डालकर फर्जी मुकदमा दर्ज

उझानी।
कस्बा अहीर टोला निवासी अंकित चौहान, जो एक अखबार में पत्रकार हैं, उझानी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की थीं। इसी को लेकर खनन कराने वाले सिपाही कादिर और उमेश उनसे नाराज चल रहे थे। आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने अंकित चौहान को फोन कर थाने बुलाया, जहाँ कोतवाल ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि "खनन की खबरें मत छापो, वरना झूठे मुकदमे में जेल जाओगे।"

इसी बीच खनन की खबर छपने के बाद पुलिस ने दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी खनन करते हुए पकड़ी और सीज भी की।

घटना के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8 बजे अंकित चौहान बरी बाईपास पर एक्सीडेंट की जानकारी लेने पहुँचे थे, जहाँ घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया। तभी मौके पर मौजूद राजा नामक युवक ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। विरोध करने पर अंकित ने बचने की कोशिश की, लेकिन उसी समय पहुंचे सिपाही कादिर और उमेश ने उन्हें पकड़ लिया और थाने ले आए।

आरोप है कि थाने में कोतवाल ने उनका गला दबाते हुए थप्पड़ मारे और दोनों सिपाहियों ने लात-घूँसों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें हवालात में डाल दिया गया और दो फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए।

जानकारी मिलते ही दर्जनों पत्रकार थाने पहुँचे और पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर अंकित चौहान को जमानत पर रिहा कराया। बाद में दो दर्जन से अधिक पत्रकार अंकित चौहान के साथ पुलिस कार्यालय पहुँचे और आरोपी राजा व सिपाही कादिर-उमेश के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच सीओ उझानी से कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर पत्रकार संजीव पटेल, प्रवेश राठौर, सुमित मल्होत्रा, मुकेश यादव, अतुल पटेल, उदय प्रताप, रंजीत गुप्ता, सुनील गुप्ता, तेजेंद्र सागर, अजीत शर्मा, जगत पाल, संदीप तोमर, टिंकू सिंह, अवनी माहेश्वरी समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

39
6555 views