
कटनी। मीडिया से रूबरू हुए जिले के नवागत कलेक्टर आशीष तिवारी-“स्वास्थ, विकास और रोकथाम होगी प्राथमिकता...Pawan Shrivastava 8982713738
“स्वास्थ, विकास और रोकथाम होगी प्राथमिकता – नवागत कलेक्टर आशीष तिवारी”
कटनी। जिले के नवागत कलेक्टर आशीष तिवारी ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और हितग्राही मूलक योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना रहेगा। साथ ही शहर विकास की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा, ताकि आमजन को सीधा लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि कटनी खनिज संपदा से समृद्ध जिला है, लिहाजा अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खनन गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
शहर की समस्याओं पर बोलते हुए कलेक्टर तिवारी ने बरगवां रोड पर चल रहे सीवर खुदाई कार्य का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द पूरा कराया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। सड़क को मोटरेबल बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। इसके साथ ही दशहरा पर्व तक जहाँ-तहाँ होने वाली खुदाई पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निगम आयुक्त तपस्या परिहार से भी उनकी चर्चा हो चुकी है और जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में कलेक्टर ने कहा कि वे जिले के हर मुद्दे को समझने और उनके समाधान के लिए योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ने के पक्षधर हैं। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे समस्याओं और जमीनी हकीकत से प्रशासन को लगातार अवगत कराते रहें, ताकि उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके।
नवागत कलेक्टर के इस स्पष्ट रोडमैप से यह उम्मीद बंधी है कि स्वास्थ्य, विकास और अवैध खनन रोकथाम के मोर्चे पर जिले में ठोस सुधार देखने को मिलेंगे।