logo

पुवाया में माँ ज्वाला जी जागरण समिति द्वारा जागरण का आयोजन

पुवाया (शाहजहांपुर ) विगत वर्षो की भाति माँ ज्वाला जी जागरण सेवा समिति द्वारा 26/09/2025 का माता का जागरण होने जा रहा है! जिसमे जागरण के बाद भक्तो को प्रसाद वितरण किया जायेगा! जागरण में सभी भक्तगण अपना अपना सहयोग दे रहे है! जागरण में हजारों लोगो की उपस्थित रहती है! उसके बाद कन्यायो का विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा! जिसमे धीरज शर्मा, विनायक अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता, सचिन गुप्ता आदि शामिल रहेंगे! सभी भक्त गण माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे!

0
4 views