झालावाड़ में संगीत गुरुजी की पुण्यतिथि पर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व भजन संध्या।
@ झालावाड़ 26सितंबर, एम.के. म्यूज़िक एकेडमी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27 सितंबर 2025, शनिवार को पूज्य संगीत गुरुजी स्वर्गीय उस्ताद रामलाल राव (तबला वादक) की पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शाम 7 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। यह धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम चौरसिया न्यूज़ एजेंसी, बाजी पान वालों का मकान, चामुंडा माता मंदिर, मंगलपुरा चौराहा, इंडियन बेकरी के सामने, झालावाड़ में आयोजित होगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं, संगीत प्रेमियों और नगरवासियों से इस पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।