logo

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन,शुक्रवार को छीपाबड़ौद में हुआ प्रारम्भ।

छीपाबड़ौद:शुक्रवार को अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 26 व 27 सितम्बर को चौथ माता मन्दिर,छीपाबड़ौद जिला बारां(राजस्थान) में शुक्रवार को हुआ प्रारम्भ।छबड़ा-छीपाबड़ौद के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल मीणा,बृजराज सिंह के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजेश सिंघवी,विशिष्ठ अतिथि,सीबीईओ दिनेश कुमार भार्गव,चन्द्र प्रकाश शर्मा ढोलम,पत्रकार कुलदीप शर्मा,प्रधानाचार्य राकेश शर्मा,शिक्षा विद छीतर लाल गुर्जर,योगाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा,सेवा निवृत व्याख्याता,संदर्भ व्यक्ति एवं शिक्षाविद शंकर लाल नागर छबड़ा,अध्यक्षता शिव मनोहर भार्गव द्वारा की गयीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बृज गोविन्द टेलर अध्यक्ष राधा कृष्ण शिक्षा सहकारी समिति बारां,रविन्द्र शर्मा,जिला अध्यक्ष प्रबोधक संघ जिला-बारां,फूल चन्द गुर्जर,अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संघ उप शाखा छीपाबड़ौद उपस्थित रहे।मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को ज्ञान दीप जला कर प्रथम दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की गयीं,बालिकाओं ने सरस्वती वंदना ओर स्वागत गीत गाया।प्रबोधक संघ ब्लॉक छबड़ा-छीपाबड़ौद के कार्यकर्ताओं ने मंचासीन अतिथियों का तिलक,चन्दन,माल्यार्पण ओर पगड़ी बांध सम्मान किया गया।बीच-बीच में मनोरंजन के लिए गीत,भजन भी प्रस्तुत किए।वक्ताओं नें प्रबोधकों की समस्याओं को उजागर किया,मुख्य अतिथि राजेश सिंघवी ने अपने उदबोधन में कहा कि आपकी वाजिब मांगें विधायक महोदय के मार्फ़त राज्य सरकार के समक्ष उठाकर निदान कराया जावेगा।कार्यक्रम में बारां जिले के समस्त ब्लॉकों से प्रबोधक,शिक्षक उपस्थित हुए,प्रथम दिन शिक्षकों के मुद्दों पर गहन मंथन हुआ। जिले भर से आए प्रबोधक शिक्षकों ने भाग लिया और शिक्षा की गुणवत्ता,शिक्षकों के समक्ष चुनौतियों तथा लंबित मांगों पर गहन विचार-विमर्श किया गया,मंचासीन वक्ताओं नें प्रबोधकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और शिक्षा प्रणाली में उनके महत्व पूर्ण योगदान को रेखांकित किया।​अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने संघ की वर्ष भर की गतिविधियों और प्रबोधकों के हितों के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी।​शैक्षिक सत्र में,शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन,शिक्षण नवाचारों और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार साझा किए।सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए,जिनमें प्रबोधक शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगें शामिल थीं। प्रमुख मांगों में जैसे-वेतन विसंगति को दूर करना और ग्रेड पे में सुधार,प्रबोधकों की नियमित पदोन्नति प्रक्रिया को गति देना।महत्वपूर्ण मांग, जैसे:पेंशन,प्रबोधक कैडर से संबंधित अन्य लंबित मुद्दे भी रहे जिनके समाधान सुझाए गये,प्रबोधक संघ ने सरकार से उनकी लंबित मांगों पर तत्काल ध्यान देने और प्रबोधक समुदाय के साथ न्याय करने की अपील की।जिले भर के ब्लॉकों से आये संगठन के पदाधिकारी बृजराज सिंह बिकावत,शिवराज सेन,भंवर लाल कुशवाह,नीरू चन्द नागर,मोहन लाल मीणा,गोकुल मेघवाल,प्रकाश शर्मा,रामकरण शर्मा,जिला प्रवक्ता जितेंद्र सिंह हाड़ा,सुरेश मालव,ओम गौतम,चौथमल शर्मा,रमेशलोधा,मुरली सेन,लक्ष्मण सिंह हाड़ा,प्रेम सिंह अहीर,ललित चितोड़ा,भंवर सिंह यादव,ओम सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह हाड़ा,रामजी लाल भार्गव,धनराज चित्तोड़ा,धनराज सुमन,बालमुकुन्द कुशवाह,ओम रावल,रामस्वरुप मीणा,ओम मालव,राजेन्द्र नागर,जगदीश नागर,रामकृष्ण कुमावत,गिरिराज शर्मा,रोहित चौधरी,पुरुषोत्तम मालव,रामसिंह मेहता,दलपत सिंह,बाबू लाल गोड,निरंजन योगी ने सभी का स्वावत किया।कार्यक्रम में सेवा निवृत प्रबोधकों जगदीश नागर,हरिसिंह मीणा,रामचरण लोधा,चन्द्रकला शर्मा,महेंद्र सिंह हाड़ा, खेमराज मीणा,गोविंद मीणा,उर्मिला गुप्ता का स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।प्रथम दिन के समापन पर छीपाबड़ौद ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल मीणा नें धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी उपस्थित सदस्यों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया,सभी को शनिवार के समापन समारोह में उपस्थित होने का आवाहन कर सहभोज कराया गया।

41
1271 views