
गीतकार दुर्गा कृष्णा ने विश रिच एंटरटेनमेंट की पार्टनर व सी ईओ आर जे ऋचा श्रीवास्तव को प्रोग्राम की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
लखनऊ : हिंदी सिनेमा में बतौर गीतकार काम कर रहे डी.पी. सिंह (दुर्गा कृष्णा) एडवोकेट ने दुर्गा पूजा महोत्सव के पावन पर्व पर लखनऊ में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए विश रिच एंटरटेनमेंट की पार्टनर व सी ईओ आर जे ऋचा श्रीवास्तव को दुर्गापूजा महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और साथ ही विश रिच एंटरटेनमेंट अपने सहयोगी ऑनकोडॉक कैंसर क्लीनिक द्वारा फंड रेजिंग के लिये दिनांक 27 सितंबर, 2025 को संत गाडगेजी महाराज ऑडिटोरियम (एसएनए) गोमतीनगर, लखनऊ में बॉलीवुड गजल उस्ताद श्री तलत अज़ीज के लाइव कॉन्सर्ट शो शाम ए ग़ज़ल मरहम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। दुर्गा कृष्णा ने कहा कि कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए विशरीच इंटरटेनमेंट बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है इसमें सभी लोगों को आर जे अंजू शुक्ला जी की तरह आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। गीतकार दुर्गा कृष्णा ने एफ एम रैनबो धड़कन लखनऊ की सदाबहार आर जे अंजू शुक्ला जी को भी रेडियो पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रहने से शो की रौनक हजार गुना बढ़ जाती है। किसी के दिल का सुकून बनना भी पूजा का ही रूप है। ईश्वर की भक्ति तो किसी भी रूप में की जा सकती है। एफ एम के बेहतरीन आर जे अंजू शुक्ला और ऋचा श्रीवास्तव ने ईश्वर की अनुपम कृति नारी के शब्द को अपने कार्यो से सार्थक बना दिया।