
सीतापुर में गरबा रास सीजन-1: शालीनता और सुरक्षा पर रहेगा जोर?
सीतापुर में गरबा रास सीजन-1: शालीनता और सुरक्षा पर रहेगा जोर?
सीतापुर।
नवरात्रि के अवसर पर सीतापुर में सांस्कृतिक उत्सव गरबा रास सीजन-1 का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 28 सितम्बर, रविवार को स्टेडियम ग्राउंड में होगा।
इस आयोजन की खासियत यह है कि इसमें बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना चुके कलाकार शामिल होंगे। केशवी छेत्री (डांस+, एक्ट्रेस, फ़िल्म), मितेश (डीआईडी-6), विशाल सोनकर (डांस दीवाने-2) और रुचिका विश्वकर्मा (डांसर) अपने नृत्य की प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति ने पास शुल्क सिंगल-299 रुपये, डबल-499 रुपये और 4 पर्सन-999 रुपये निर्धारित किया है।
हालांकि, पिछले दिनों कहीं कहीं गरबा उत्सव के दौरान जिस प्रकार से फुहड़ता और अश्लीलता जैसी घटनाएं सामने आई थीं, उसने समाज में गंभीर चिंता पैदा की है। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए सीतापुर के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों की राय है कि गरबा केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि परंपरा और संस्कृति की मर्यादा का उत्सव है। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान शालीनता बनाए रखना आवश्यक होगा।
पत्रकारों और समाज के सजग वर्ग की यह भी मांग है कि आयोजन स्थल पर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित स्थिति न पैदा हो।
आगे देखने वाली बात होगी कि सीतापुर में गरबा रास, परंपरा और आधुनिकता के संतुलन के साथ किस प्रकार शालीनता और मर्यादा में सम्पन्न होता है।
आयोजकों में मुख्य रूप से ऋतिक गुप्ता,ब्रिजेश गुप्ता ,भूपेंद्र दास ,सिद्धार्थ उपाध्यय ,आदित्य साहू ,संकेत गुप्ता ,किशन उपाध्याय तथा अन्य उत्साही युवा जन है।जिनका कहना है कि मर्यादा का निश्चित रूप से ध्यान रखा जाएगा।
सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट