
भोपाल संभागायुक्त ने सलकनपुर मेले की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही विजयासन देवी मंदिर सलकनपुर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह, पुलिस महानिरीक्षक कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी ने सलकनपुर पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति, श्रद्धालुओं के आगमन-निर्गमन की व्यवस्थाओं तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति देखी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभाग सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं मुख्य मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी रहे, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उन्होंने कहा कि रोपवे का संचालन निरंतर जारी रहे, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर और आसपास के प्रमुख स्थानों पर हेल्थ कैंप, एंबुलेंस और हेल्प डेस्क की व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।