
परतापुर में पटाखा फैक्टरी पकड़ी, मालिक समेत दो गिरफ्तार
मेरठ। परतापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अछरोंडा रोड स्थित रिहायशी क्षेत्र में छापा मारकर एक पटाखा फैक्टरी में छापा मारा। यहां गुलाल बनाने की आड़ मेें अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। फैक्टरी मालिक चंदन और उसके भांजे गीतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग दस लाख के बने पटाखे व बारुद आदि किया है।
जानकारी के अनुसार इंद्रापुरम काॅलोनी निवासी केशवकांत का बेटा चंदन अछरोंडा रोड पर तीन मंजिला मकान बनाकर उसमें पटाखा फैक्टरी चला रहा था। वहीं, सड़क व एक अन्य गली में उसने दो गोदाम किराए पर लिए हुए थे। फैक्टरी और गोदाम में दर्जनों कारीगर काफी समय से पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। चंदन की फैक्टरी केडिया विद्या प्लास्टिक एंटरप्राइजेज के नाम से रजिस्टर्ड है। उसके पास गुलाल बनाने का लाइसेंस है। पहले चंदन इंद्रापुरम काॅलोनी में पटाखा फैक्टरी चलाता था। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में पटाखे और बारूद के साथ कैमिकल भरे ड्रम मिले। पुलिस ने सभी को सील कर दिया। बम निरोधक दस्ते ने बारूद के सैंपल लिए जो जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। गोदाम की दीवारें बारूद के कारण काली हो गईं थीं।फैक्टरी और गोदाम में ही रहते थे कारीगर
परतापुर पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक कारीगरों अतुल, मुन्नु, प्रदीप, रिंकू, शोभित, अरुण, विशाल, प्रदीप, हरवंश, गुड्डु व जयसिंह आदि को पकड़ा है। इनके साथ कुछ महिला भी हैं। सभी कारीगर लखीमपुर और हरदोई के हैं। ये सभी दिन में पटाखे बनाने का काम करते थे। सभी फैक्टरी और गोदामों में ही रहते थे। शुक्रवार देर रात तक बारूद और पटाखों को सील करने की कार्रवाई चलती रही।विस्फोट होता तो हो जाता बड़ा हादसा
अछरोंडा रोड निवासी विनोद, हरेंद्र, सुमित आदि का कहना है कि काफी समय से रिहायशी एरिया में पटाखा फैक्टरी चल रही थी। यहां किसी वजह से आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।मकान के अलावा दो गाेदामों में भी विस्फोटक सामग्री मिली है। फैक्टरी संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फैक्टरी और गोदामों को सील कर दिया गया है।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी
परतापुर में पकडी गई बम बनाने के फैक्ट्री