logo

नवोदय विद्यालय में (युवा लेखक) यंग राइटर कार्यक्रम

डिंडोरी। भारतीय संस्कृति धरोहर की गरिमा शालिनी देव सलिला पावन पुनीत मैकलसुता मां नर्मदा नदी के प्राकृतिक पावन तट पर स्थित उपनगरीय क्षेत्र में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्थान नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के दिशा -निर्देशन और मार्गदर्शन में शिक्षाविद् प्राचार्य डॉ हर्ष प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी (म.प्र.) में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत यंग राइटर युवा रचनाकारों के लेखन कौशल विकास के लिए विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में मैकलसुता महाविद्यालय के शिक्षाविद प्राचार्य डॉक्टर बिहारी लाल द्विवेदी जी को आमंत्रित किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षाविद् प्राचार्य महोदय ने नवोदित यंग राइटर (युवा रचनाकार) कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि वक्ता शिक्षाविद प्राचार्य, मैकलसुता महाविद्यालय का स्वागत के साथ परिचित कराते हुए हिंदी रचना और लेखन कौशल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां
छात्र छात्राओं को देकर लेखन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शिक्षाविद विशिष्ट अतिथि वक्ता प्राचार्य महोदय जी को
लेखन कौशल से संबंधित व्याख्यान देने के लिए बुलाया।
विशिष्ट अतिथि वक्ता शिक्षाविद मैकलसुता महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ बिहारी लाल द्विवेदी जी ने हिंदी गद्य और पद लेखन के विभिन्न कौशल पर विस्तार से छात्राओं को बताते हुए रस तत्वों और उसके सिद्धान्त छंद लेखन विधान विविध अलंकारों अनुप्रास श्लेष उपमा रूपक अलंकार के साथ प्रतीकात्मक बिंव विधानों से यंग राइटर छात्रों को परिचित कराया। साथ यह भी बताया कोई भी कविता निरर्थक नहीं होती कविता में निहित काव्य के आवश्यक तत्व क्या है रचना कैसी होनी चाहिए कैसे लिखा जाना चाहिए रचना लेखन की पहले क्या-क्या तैयारी होनी चाहिए। शब्दों का चयन किस प्रकार किया जाना चाहिए।
यंग राइटर युवा रचनाकार कार्यक्रम का आभार रचनाकार हिंदी शिक्षक श्री के एल महोबिया पी जी टी हिंदी ने आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए अमूल विचारों को नवोदय विद्यालय के छात्र - छात्राए हृदयागंम कर लेखन कौशल में प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ।

31
1472 views