UP bharich Balrampur
यह पोस्ट एक ट्रैफिक डाइवर्जन (यातायात परिवर्तन) संबंधी सूचना है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 27 सितंबर 2025 को श्रावस्ती जनपद में आगमन प्रस्तावित है।इस कारण श्रावस्ती पुलिस ने यातायात डाइवर्जन लागू किया है।समय: सुबह 10:00 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक।यातायात डाइवर्जन के मुख्य बिंदु:1. बहराइच से बलरामपुर जाने वाले वाहनदुन्नका तिराहा, बहराइच से गोंडा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।2. बलरामपुर से श्रावस्ती/बहराइच जाने वाले वाहनबलरामपुर से गोंडा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।3. गोंडा से श्रावस्ती/बलरामपुर/बहराइच जाने वाले वाहनगोंडा में ही रोके जाएंगे।4. सुरक्षा व्यवस्थाश्रावस्ती पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा और यातायात सुगमता हेतु सभी व्यवस्थाएँ की हैं।5. प्रभावी अवधि27 सितंबर 2025 सुबह 10:00 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक डाइवर्जन लागू रहेगा।