सर्व समाज रामलीला समिति सेक्टर 3 वैशाली के मंच पर गाजियाबाद सांसद श्री अतुल गर्ग का आगमन हुआ ।
सर्व समाज रामलीला समिति सेक्टर 3 वैशाली द्वारा आयोजित रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि गाजियाबाद सांसद श्री अतुल गर्ग जी का आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने आयोजको का आभार व्यक्त किया । पांचवें दिन के रामलीला मंचन का मुख्य आकर्षण भव्य राम बारात रहा । रामलीला कलाकारों द्वारा निकाली गई भव्य राम बारात में समिति के सदस्यों एवं दर्शकों ने नृत्य करके भरपूर आनंद उठाया ।