logo

मोइंग डिजिटल के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम


समाचार शीर्षक:
लोअर चम्यार में सहकारी बैंक द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित

समाचार विवरण:
दिनांक 26 सितम्बर 2025 को लोअर चम्यार गांव, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी में दि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सरकाघाट के सौजन्य से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी बैंक अधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को दी गई।

कार्यक्रम में लगभग 22 महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। साथ ही महिला मंडल, स्व-सहायता समूह (SGH) की प्रमुख सदस्याएँ तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि सरकार व बैंक की ओर से समय-समय पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।

रिपोर्टर: राजेंद्र सिंह (मंडी, हिमाचल)


5
462 views