logo

हमीरपुर:बस और ट्रक के आमने- सामने की टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल,एक की मौत...

हमीरपुर जिले में शनिवार के दिन बड़ा हादसा हो गया ।बस और ट्रक के आमने सामने की टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।चार लोगों को हायर शेंटर रेफर किया गया है।
यह हादसा ललपुरा थाना क्षेत्र के उजनेड़ी के पास हुआ है ।जहाँ पर नौगांव से लखनऊ जा रही हमीरपुर बस डीपो की ट्रक से सामने जोरदार टक्कर हो गई ।इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ।जिसमें चार लोगों को कानपुर रेफर किया गया है ।हादसे में मुन्ना 40 वर्षीय चरखारी निवासी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई ।हादसा इतना जोरदार था कि बस और ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गये ।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया है।सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए ।

31
9231 views