खबरहलचल न्यूज विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, नौतनवा में काई ग्रामपंचायत में पेयजल आपूर्ति अधर में लटका हुआ।
नौतनवा उपडाकघर में लम्बी कतार में नौ बजे से कार्यालय के सामने आधार बनवाने हेतु लम्बी कतार में खड़े महिला पुरुष।ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक भूमि, खलिहानों उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन गढ्ढे के राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका जिससे जलभराव से जीवाणु जनित रोग के फैलाव को नियंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का पहल करें प्रशासन।कृष्ण कुमार पाठक खबरहलचल न्यूज/पत्रकार संचार परिषद (उत्तर प्रदेश) भारत