logo

एनएसएस की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया

बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा।। बॉदीकुई, उपखण्ड स्थित स्व. राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बोंदीकुई में एनएसएस की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसकी थीम 'विकसित भारत यंग लीडरशिप रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री भागचंद टाकडा तथा विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद व्यास एवं श्री नितेश सैनी विकास अधिकारी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री टाकडा ने कहा कि माय भारत पोर्टल देशभर के युवाओं को आपस में जोडने का सशक्त माध्यम है इस पोर्टल पर स्वयंसेवक विभिन्न इवेन्ट्स में भाग लेकर अपनी कौशल क्षमता का विकास कर सकते है। स्वयंसेवक सेवा को अपने जीवन का मंत्र बनाते हुए अपने आस-पडोस गाँव-ढाणी व शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे। एनएसएस विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में सहायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. बी.एल. सैनी ने कहा कि एनएसएस का ध्येय वाक्य "मैं नहीं पहले आप" इसी बात की ओर संकेत करता है कि हम स्वयं से पहले आप देश को रखें। राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक समाज सेवा के द्वारा समुदाय को लौटाना सीखते हैं।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकिशन मीणा, विष्णु कुमार शर्मा व अंजूलता यादव उपस्थित रहे।

1
0 views