
बरेली में बवाल । पुलिस ने बखूबी संभाला शहर का निज़ाम।
*ब्रेकिंग बरेली*
बरेली बवाल में बड़ा एक्शन: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार
जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर भड़के बवाल पर बरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है।
तौकीर रजा की गिरफ्तारी से शहर की सियासत और माहौल दोनों गरमा गए हैं।
उनके साथ 7 अन्य लोगों को भी पुलिस ने जेल भेजा है, जबकि 39 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, 5 थानों में करीब 2000 अज्ञात लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
कुल 10 दर्ज मुकदमों में से 7 में सीधे तौर पर मौलाना तौकीर रजा का नाम शामिल है।
पुलिस का कहना है कि उपद्रव फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे घटनाक्रम पर सख्त लहजा अपनाते हुए कहा कि “मौलाना भूल गए कि शासन किसका है।
वह सोचते थे कि धमकी देंगे और जबरन जाम कर देंगे। हमने साफ कर दिया है कि न तो जाम होगा, न ही कर्फ्यू लगेगा। ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।”
बरेली पुलिस हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में RAF और PAC तैनात कर दी गई है।
लगातार फ्लैग मार्च हो रहा है ताकि अफवाहों पर अंकुश लगाया जा सके और हालात सामान्य बनाए रखे जाएं।
तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद उपद्रवियों में खलबली मच गई है और प्रशासन का संदेश साफ है—शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
*बाईट-अनुराग आर्य (एस एस पी, बरेली)*
*बाईट-अविनाश सिंह, (जिलाधिकारी, बरेली)*
*फैसल रियाज
बरेली*