
सर न्यायधिश भुषण गवई के हाथों से नाशिक जिल्हा न्यायालय की नयी इमारत और कोनशिला का उद्धघाटन
ए आय एम ए मिडीया महाराष्ट्र नाशिक आज दि. 27/09/2025 नाशिक पोलीस परेड ग्राऊंड शरणपुर रोड नाशिक में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के सर न्यायधीश भुषण आर गवई के हाथों से नाशिक जिल्हा न्यायालय की नई इमारत का उद्धघाटन हुआ इस उद्धघाटन समारोह को मुख्य अतिथी मुंबई महाराष्ट्र हायकोर्ट के मुख्य न्यायमुर्ती चंद्रशेखर साहब, उनके साथ नागपुर के न्यायाधीश डेरे मॅडम,मुंबई हायकोर्ट न्यायधिश तथा नाशिक पालकमंत्री कोतवाल, कोल्हापुर सर्कीट बेंच के न्यायाधिश मकरंद कर्णिक नाशिक जिल्हा मुख्य न्यायधिश जगमलाणी ऑल इंडिया बार असोसिएशन के सदस्य जयंत जायभावे, जाँईट सेक्रेटरी विधी- न्याय विभाग के विशाल गायकवाड और नाशिक वकील बार असोसिएशन के अध्यक्ष अॅड नितीन ठाकरे उपस्थित थे। समारोह के पहले महापुरुषों के पुतले को पुष्प माला अर्पण की गयी। इस समारोह मे अतिथी बनकर महाराष्ट्र एमपी वाजे, तथा महा.राज्य के मंत्री छगनराव भुजबळ, झिरवाळ अॅड कोकाटे एमएले खोसकर, अहिरे मॅडम, और नाशिक जिल्हा कलेक्टर जलज शर्मा, नाशिक डिव्हीजनल रेव्हन्यु कलेक्टर गेडाम, आयजी कराळे, पुलिस कमीशनर कर्णिक ग्रामीण पु एसपी पाटील और सभी नाशिक क्षेत्र कार्यालय के अधिकारी और वकील वर्ग इस समारोह पर उपस्थित थे। इस समारोह में संबोधित करते हुए सर न्यायधिश गवई जी ने कहाँ की नाशिक के जेष्ठ वकील बाबुराव ठाकरे और मेरे पिता एक दोस्त थे ठाकरे जी का राजकीय सामाजिक क्षेत्र मे काम करने मे बड़ा प्रभाव था। इस इमारत की न्यों रखने मे उनका और घुगे जी का बड़ा योगदान था। छत्रपती शिवाजी महाराज जी ने रयत का राज्य बनाकर चलाया था। वही कार्य आगे ज्योतिराव फुलेजी ने आगे चलाया और इनको गुरु मानकर इस कार्य को डॉ बाबासाहब आंबेडकरजी ने संविधान लिखकर इसको न्याय रुप दिलाया l मै आज सभी वकीलों से कहता हूँ की इस नयी इमारत में सभी गरीब वर्गों को न्याय दिलाने का काम करेंगे ऐसी आशा करता हूँ। समारोह में सरन्यायाधिश गवई जी को सन्मान पत्र देकर सन्मान कीया उसके बाद जिल्हा कोर्ट मे काम करने वाले कनिष्ठ लिपीक प्रबंधक इनका भी मुख्य अतिथी सरन्यायधिश गवई और मुंबई हायकोर्ट के चीफ न्यायाधिश चंद्रशेखर जी के हाथों से सन्मान किया। अंत समारोह मे स्वागत और आभार नाशिक बार के सेक्रेटरी ने किया। इस समारोह में सभी महाराष्ट के वकील उपस्थित थे। नाशिक के पुलिस कमीशनर संदिप कर्णिक जी ने समारोह मे सभी गणमान्य मुख्य अतिथी के सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया था।.