logo

विद्युत विभाग में उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विभाग का दबाव

विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर का टैंडर किसी ठेकेदार या कंपनी के हाथ में दिया है जो उपभोक्ताओं पर जबरदस्ती दबाव बनाकर लगाए जा रहे हैं ऐसा क्यों किया जा रहा है अगर ये मीटर सही है तो पहले मीटर लगे थे वो गलत कैसे है क्या जो पहले विभाग में उच्च अधिकारी थे वो सही नहीं थे और या आज के अधिकारी कुछ तो सही नहीं लगता है कुछ तो गोलमाल है आज पहले वाला सुस्त बताया जा रहा है और ये सही ये उपभोक्ता क्यों लगवाए अगर विभाग अपना स्मार्ट मीटर सही कहता हैं उधर पब्लिक अपना जो लगा उसे सही कह रहीं उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने को तैयार नहीं
देखो क्या फैसला होता हैं

12
149 views