SP बागपत द्वारा थाना बिनौली क्षेत्र के ग्राम सिरसली में नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया गया
baghpatpolice
SP बागपत द्वारा थाना बिनौली क्षेत्र के ग्राम सिरसली में नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया गया। त्यौहारों व ग्राम प्रधान चुनाव के दृष्टीगत ग्राम वासियों/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर ग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।