logo

मिशन शक्ति फेज 5 के तहत् आर के इंस्टीट्यूट में जागरूकता गोष्ठी


नारी सम्मान ही समाज का गौरव : सीओ अजीत सिंह

मिशन शक्ति अभियान बना जन आंदोलन : डॉ. दुबे

शाहगंज (जौनपुर) : नगर के अयोध्या मार्ग स्थित आर.के. इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में बुधवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कोतवाली पुलिस की ओर से जागरूकता गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. जे.पी. दुबे ने की।

मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं खुद जागरूक रहें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। पुलिस किस तरह से महिलाओं की मदद करती है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। वहीं, प्रभारी कोतवाली दीपेंद्र सिंह ने महिला सुरक्षा और अधिकारों पर प्रकाश डाला।

प्रबंधक डॉ. जे.पी. दुबे ने कहा कि मिशन शक्ति केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने का जन आंदोलन है। नारी का सम्मान ही समाज का गौरव है और उसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में छात्राओं ने नगर और आसपास क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी अधिकार और हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 1098, 112 आदि) की जानकारी दी। संचालन छात्रा प्रतिमा ने किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीव कृष्णन कुट्टी, उप प्राचार्या मंजूषा मधु, डॉ. सत्य प्रकाश अस्थाना, डॉ. विपिन कुमार यादव, डॉ. वसीम अहमद, मोहम्मद आतिफ, आशीष यादव, गीता राव, सोनम यादव, रचना पाल, प्रियंका पाल, लक्ष्मी यादव, उमा, संतोष यादव, संदीप विश्वकर्मा, सूरज चौहान, सनिया राज बहादुर सहित शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहे।

दीपेंद्र सिंह प्रभारी कोतवाली पुलिस गोष्ठी में दी ये जानकारी
मिशन शक्ति फेज-5 .0के तहत उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए तथा हेल्पलाइन नंबरों
पुलिस आपातकालीन सेवा 112,
स्वास्थ्य सेवा 102,108,
वूमेन पावर लाइन 1090,
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,
वीमेन हेल्पलाइन 181,
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,
साइबर अपराध 1930,
तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं
सुकन्या समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
नशा मुक्ति भारत अभियान
प्रधानमंत्री मातृ वंदना। योजन आदि से अवगत कराया गया ।

0
0 views