logo

शाहगंज पब्लिक इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम


*छात्राओं ने बनाए स्लोगन व पोस्टर, विजेताओं को मिला सम्मान*

शाहगंज (जौनपुर),शाहगंज पब्लिक इंटर कॉलेज में शनिवार को नशा मुक्ति अभियान व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आए हुए चिकित्सक दल में डॉ. अवनीश कुमार राव ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि तम्बाकू, धूम्रपान और मदिरापान प्राणघातक बीमारियों का कारण बनते हैं।

इसके बाद नेत्र परीक्षण अधिकारी राधेश्याम टंडन व रश्मि सेठ ने नेत्र रोग और उससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी। वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टर शामरीन, डॉ. सुधा और डॉ. फौजिया खातून ने छात्राओं के दांतों की जांच कर दंत स्वच्छता संबंधी परामर्श दिया।

छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति विषय पर बनाए गए चार्ट, चित्र व स्लोगन ने चिकित्सकों को खूब प्रभावित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष कुमार मौर्या ने आए हुए सभी चिकित्सकों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक अध्यापक रवि प्रकाश यादव सहित सभी अध्यापक- अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

1
0 views