
बेसहारा महिला का सहारा बने श्री करणी सेना के दुर्गेश सिंह “दीपू”
लखनऊ। मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए श्री करणी सेना के युवा नेता दुर्गेश सिंह “दीपू” एक बेसहारा महिला की जिंदगी में सहारा बनकर सामने आए हैं। महिला का पैर टूटा हुआ था और वह कई दिनों से इलाज और सहारे के अभाव में दर-दर भटक रही थी। किसी ने उसकी सुध तक नहीं ली, लेकिन जैसे ही यह जानकारी दुर्गेश सिंह तक पहुँची, उन्होंने बिना देर किए मदद का हाथ बढ़ाया।
दुर्गेश सिंह ने महिला के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है। उन्होंने साफ कहा कि इलाज के दौरान जो भी खर्च आएगा, वह स्वयं वहन करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि महिला की जीवन-यापन की ज़रूरतें—राशन, पानी और दवाइयाँ—भी वे स्वयं उपलब्ध कराएंगे। उनका कहना है कि समाज में कोई भी बेसहारा या असहाय व्यक्ति उपेक्षित न रहे, यह हर संवेदनशील नागरिक की जिम्मेदारी है।
उनके इस कदम से स्थानीय लोगों में खुशी और संतोष की लहर है। लोग दुर्गेश सिंह के इस प्रयास को एक प्रेरणादायक उदाहरण मानते हुए उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि हर व्यक्ति समाज के प्रति ऐसे ही संवेदनशील हो जाए, तो न कोई भूखा सोएगा और न ही कोई असहाय इलाज के अभाव में दर-दर भटकेगा।