logo

*छात्र राजद द्वारा अभाविप कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, प्रशासन का पक्षपातपूर्ण रवैया निंदनीय – अभाविप*

प्रेस विज्ञप्ति
पटना, तिथि –27 सितम्बर 2025

*छात्र राजद द्वारा अभाविप कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, प्रशासन का पक्षपातपूर्ण रवैया निंदनीय – अभाविप*

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में अभाविप के कार्यकर्ताओं पर छात्र राजद अध्यक्ष लालु यादव एवं उनके गुंडों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में बर्बर एवं जानलेवा हमला किया गया। इस हिंसक हमले में अभाविप के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें हैप्पी भारद्वाज, कुणाल पांडे, ऋषि महतो और सूर्य प्रताप शामिल हैं। कई कार्यकर्ताओं के सर फट गए, किन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बने रहे।

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उल्टे अभाविप कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमा दर्ज कराया और निर्दोष कार्यकर्ताओं को जेल भेजने का काम किया। कुणाल पांडे और हैप्पी भारद्वाज जो निर्दोष थे उनको जानबूझकर जेल भेज कर विश्वविद्यालय प्रशासन की पक्षपातपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है।

*अभाविप दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि –*

> "अभाविप लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्र हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत है। भागलपुर विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुआ यह हमला केवल हमारे साथियों पर नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। पुलिस और प्रशासन द्वारा अपराधियों को संरक्षण देते हुए निर्दोष अभाविप कार्यकर्ताओं को जेल भेजना बेहद निंदनीय है। हम मांग करते हैं कि दोषी छात्र राजद अध्यक्ष लालु यादव और उसके गुंडों पर तुरंत कठोर कार्रवाई हो तथा हमारे कार्यकर्ताओं को शीघ्र सम्मानपूर्वक रिहा किया जाए।"
अभाविप चेतावनी देता है कि यदि निर्दोष कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद व्यापक आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगा। छात्रहितों की रक्षा और विश्वविद्यालय परिसर में शांति एवं अनुशासन की बहाली हेतु अभाविप हर स्तर पर संघर्ष करेगा।

4
54 views