logo

जनपद से जिला बदर हुआ शातिर अपराधी

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज
महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर अपराधी इसहाक पुत्र बैदुल्लाह को उ०प्र० गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 6 माह के लिए जनपद से जिला बदर किया गया है। अपर जिला अधिकारी की अदालत ने इसहाक को गुण्डा घोषित करते हुए यह आदेश पारित किया है।

आदेश के अनुपालन में इसहाक को कोतवाली सिद्धार्थनगर में आमद कराने के लिए भेजा गया है, जहां उसे हर 15 दिन में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

397
10467 views