"भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में निर्विरोध छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न"
द्वारीखाल जयहरीखाल रिपोर्टर कमल उनियालजयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में सत्र 2025-26 के लिए छात्र संघ चुनाव में सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने के उपरांत शनिवार को भव्य शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकगण की उपस्थिति से खचाखच भरा रहा।निर्विरोध चुने गए पदाधिकारीछात्र संघ चुनाव में इस बार उत्साहजनक स्थिति देखने को मिली, जहाँ अधिकांश पदों पर विद्यार्थियों ने एकमत होकर अपने प्रतिनिधियों का चयन किया।अध्यक्ष पद – सिमरन रावत (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)उपाध्यक्ष पद – प्रियांशु बिष्ट (बी.कॉम. पंचम सेमेस्टर)सचिव पद – नीरज बडोला (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)सहसचिव पद – अनुष्का बिष्ट (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान)विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद – मोहम्मद अरमानवहीं, कोषाध्यक्ष पद पर किसी भी विद्यार्थी द्वारा नामांकन नहीं होने के कारण यह पद रिक्त रहा।शपथग्रहण और संकल्पकार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एल.आर. राजवंशी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ महाविद्यालय के अनुशासन, गतिविधियों और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्र नेताओं से अपेक्षा जताई कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए संस्थान के विकास और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु रचनात्मक योगदान देंगे।पदाधिकारियों का वक्तव्यनवनिर्वाचित अध्यक्ष सिमरन रावत ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएँगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने और महाविद्यालय की सकारात्मक छवि को और सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।उपाध्यक्ष प्रियांशु बिष्ट ने कहा कि वे विद्यार्थियों की आवाज को मंच तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। सचिव नीरज बडोला ने अनुशासन और संवाद को अपनी प्राथमिकता बताया। सहसचिव अनुष्का बिष्ट ने छात्राओं की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का संकल्प लिया, वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहम्मद अरमान ने विश्वविद्यालय स्तर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।प्राध्यापकगण की शुभकामनाएँइस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे और उन्होंने पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। प्राध्यापकगणों ने कहा कि छात्र संघ महाविद्यालय और विद्यार्थियों के बीच सेतु का कार्य करता है तथा छात्र प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बेहतर नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।संचालन और माहौलपूरे समारोह का संचालन डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में निर्वाचन समिति के सदस्यगण, प्राध्यापक और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अपने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया और उनसे सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई।शपथग्रहण समारोह के बाद महाविद्यालय प्रांगण में सौहार्दपूर्ण माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने इस बार निर्विरोध चुनाव को लोकतांत्रिक परिपक्वता और आपसी सहयोग की मिसाल बताया।