logo

बृजमनगंज में सड़क दुर्घटना

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज।
महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में आज शाम 6:00 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। सिद्धार्थनगर निवासी हरेंद्र पासवान अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी सोना बंदी के पास एक अर्टिगा कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में हरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

*दुर्घटना के विवरण:*

- दुर्घटना का कारण: अर्टिगा कार का लापरवाही पूर्वक चलाना
- वाहन का चालक: रामनारायण पुत्र तामेश्वर निवासी रामनगर अड्डा बाजार थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज
- घायल व्यक्ति: हरेंद्र पासवान पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी बेलऊख दलदला जनपद सिद्धार्थनगर

पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

1374
26743 views