logo

नोएडा मैं नवरात्रि के मौके पर आनंदी वेंकट हाउस में डांडिया नाइट का किया गया आयोजन,बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुँचे कार्यक्रम में

रिपोर्ट - अक्षय माहेश्वरी
लोकेशन- नोएडा उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 51 के आनंदी वेंकट हाउस में नवरात्रि के मौके पर डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड की एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर और मशहूर डीजे जज्जी एवं सिंगर कीर्ति सिंह ने कार्यक्रम में समां बाँधा, कार्यक्रम में कपल्स और परिवार सहित आए हुए लोगों ने डांडिया का जमकर आनंद उठाया लोगों ने अपने-अपने टीम के साथ गोले बनाकर गरबा का आनंद लिया, सिंगर कृति सिंह ने नवरात्र के मौके पर भजन गाये, जिसमे वहां मौजूद प्रतिभागियों ने नृत्य भी किया, कार्यक्रम इतना रोमांचक था कि लोग चाह कर भी अपने पैरों को थिरकने से न रोक पाए,बड़े प्रतिभागीयों के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी डांडिया का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए

17
771 views